यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज के दीक्षांत समारोह में पहुंचे उपराष्ट्रपति,
सुबह साढ़े नौ बजे उपराष्ट्रपति जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और डीजीपी अनिल रतूड़ी ने एयरपोर्ट पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का स्वागत किया। इसके बाद उपराष्ट्रपति यहां से हेलीकॉप्टर द्वारा रुड़की के लिए रवाना हो गए।
बाद दोपहर तीन बजे उपराष्ट्रपति देहरादून स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज के दीक्षांत समारोह में पहुंचे। विवि के 17वें दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावतभी समारोह में मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद उपराष्ट्रपति ने छात्रों को डिग्रियां बांटी जिससे छात्रों में अति उत्साह देखा गया और सभी छात्रों में उनका धन्यवाद किया ।